कुछ बातें_ _सुनी अनसुनी 🤔
जिंदगी के सफर में कौन कब तक साथ चलेगा,
यह तो सि्रफ वक्त बता सकता है|
वक्त बता देता है,
तुमने जिसे दोस्त माना वह, दोस्त भी है या दुश्मन|
लोग अपनें हैं, या मतलब के|
इनसान का वक्त सही तो सब सही
वरना......🤔
मौसम तो बदलते रहते है जनाब,
उस्से कई गुना जल्दी लोग बदल जाते हैं|
कौन कहता है,
इन्सान गिरगीट की तरह रंग नहीं बदलते,
इन्सानों की बराबरी में तो गिरगीट का हुनर भी हार चुका है|
कहते हैं, की पानी का बहाव जितना कम हो,
सफर उतना ही आसान होता है|
फिर न जाने क्यों,
कश्ती अकसर वहीं डुबती है, जहाँ पानी कम हो|
मनुष्य कभी कभी अपनी दौलत के नशे में इतना मसगुल हो जाता है की,
उसे जमीन पर चलते चलते, आसमान नजर आने लगता है|
होश तो तब आता है, जब जमीन के पत्थर से टकराकर वह आँधे मुँह गिर पडता है|
भला अपनी दौलत पर क्या गर्व करना,
पैसी तो हाथ का मैल है, आज है तो कल नहीं|
कुछ लोग होते है जो मरने के बाद भी
यादों में जिंदा रहते हैं|
वह हमें बताते हैं की,
दुनीया में जिंदा रहने के लिए ,
साँस और धडकन की जरुरत है|
लेकीन ,दुसरों के दिलों में जिंदा रहने के लिए,
सि्रफ अच्छे कर्मों की जरुरत हैं|
कभी आपको लगे की आप के पास दौलत और चैन से भरी जिंदगी नहीं है,
तो फुटपाथ पर सो रहे, लोगों को देख लेना
रास्ते पर भीक माँगने वालों को देख लेना
आप को समज आएगा की शायद इस्से कई ज्यादा अच्छी जिंदगी आप गुजार रहे हैं|
थाली में भोजन है,
पहनने के लिए कपडे हैं,
रहने के लिए छत है,
चहरे पर मुस्कुराहट है,😊
तो समज जाना आप बडे खुशनसीब है|👍
हमने वही लिखा जो हमें सही लगा,
हमारी ये कोशिश कैसी लगी, comment करके जरुर बताइए🙏🙏
🌹हिंदी दिन की आप सभी को शुभकामनाएँ🌹
इजाझत चाहते हैं.....
धन्यवाद🙏
Very beautiful thoughts....carry on
ReplyDeleteThank u🙏🙏😊
DeleteSo perfect!
ReplyDeleteWonderfully written.....
Keep writing, eargly waiting for the next one!!! ❤🌸☘😊
Thank u so much🙏🙏
DeleteU are the one i feel really supports me
Thanks💖😍